चंडीगढ़ः मोहाली फेस-2 स्थित एक घर के बाहर पिछले एक महीने में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मोहाली पुलिस अब तक एक भी एफआईआर दर्ज नहीं कर सकी है। चोरी की वारदाते सीसीटीवी कैमरों में कैद है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली चोरी जून महीने में हुई थी, जब 2 शातिर चोर घर के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए थे। अब दूसरी वारदात में भी उसी घर के बाहर से काम करने वाली महिलाओं की साइकिल चोरी हो गई। काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि वे सुबह-शाम उसी घर में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती हैं।
हाल ही में उन्होंने साइकिल खरीदी थी, जिससे काम पर आना-जाना कर सकें। लेकिन चोरों ने वह भी चुरा ली। अगर पुलिस ने पहली घटना के बाद कोई ठोस कदम उठाया होता, तो शायद गरीब महिला की साइकिल आज सुरक्षित होती।