चंडीगढ़ः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मलोया से सामने आया है जहां, चोरों ने बंद घर को बनाया और करीब 5 लाख के गहने चोरी करके मौके से फरार हो गए। घटना थाना मलोया क्षेत्र के मकान नंबर 367/2 की है। बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने पहले आसपास के घरों को बाहर से कुंडी लगाई और फिर बाद में घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है जिसमें 2 युवक जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलोया के मकान नंबर 367/2 का मालिक अशोक कुमार अपने परिवार समेत सेक्टर 18 स्थित परिजनों के घर गया हुआ था। इसी बीच चोर घर में ताला लगा देख उसमें घुस गए। खास बात यह रही कि चोरों ने पहले आसपास के घरों के बाहर से कुंडी लगाई, ताकि कोई बाहर न निकल सके और फिर आराम से चोरी को घटना को अंजाम दिया। इस दौरान एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक जाचे हुए दिखाई दे रहे हैं। वारदात बुधवार तड़के करीब 2:57 बजे की है, जब दोनों चोर मकान में दाखिल हुए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मलोया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही कई खुफिया एजेंसियां भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।