ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव वसदेहडा में चोरी की स्कूटी पर सवार चार युवकों को स्कूटी मालिक ने पकड़ने की कोशिश की तो स्कूटी छोड़ तीन युवक जाते हुए एक बाइक चोरी कर उस पर सवार होकर
भाग निकलने में कामयाब हो गए जबकि एक को पकड़ लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार पुत्र राम गोपाल निवासी गांव बसदेहड़ा तह0 व जिला ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते रोज दिन के समय जब यह अपने घर को जा रहा था तो रास्ते में इसकी एक्टिवा स्कूटी संख्या (एचपी 20 जी-9918) पर इसे चार लड़के आते दिखाई दिये तथा इसने अपनी कार को रास्ते के बीच में रोक दिया और उन चोरों ने इसकी गाड़ी के साईड से स्कूटी निकालने की कोशिश की जिससे सामने खड़ी बाइक से टकरा गये व स्कूटी वहां छोड़ कर मौके से भाग निकले, उसके बाद इसने गांव वासियों के साथ मिलकर पीछा किया तो गांव चड़तगढ़ में उन चारों में से एक लडके जशन सिंह पुत्र कुलवरन सिंह निवासी गांव गोदपुर, तहo गढ़शंकर जिला होशियारपुर को पकड़ लिया।
जबकि वाकी तीन लड़के अंशुल, हरप्रीत व मनप्रीत वहां से भागते हुए सुरजीत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव चड़तगढ़ जिला ऊना के घर के बाहर खड़ी चाबी लगी हुई बाईक संख्या (पीवी -74-6245) को चुराकर उस पर सवार होकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने इस सन्दर्भ में उपरोक्त चार आरोपितों के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज करके आरोपित जशन सिंह को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।