अमृतसरः तरनतारन रोड पर कंप्यूटर सेंटर में देर रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। चोर दुकान से कंप्यूटर, लैपटॉप वह अन्य समान चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि इस दुकान पर चोरों द्वारा तीसरी बार चोरी की गई जिस पर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी देते पीड़ित कंप्यूटर सेंटर मालिक ने बताया कि चोर सुबह करीब साढ़े 4 से 5 बजे के बीच अंदर घुसा। चोर ने पहले मकान की पिछली दिवार पर सीढ़ी लगाई, फिर उसके बाद अंदर घुसकर आराम से चोरी करके फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उनके सेंटर में यह लगातार तीसरी बार है, जब चोर कंप्यूटर सेंटर से सामान चोरी करके ले गए हैं। पुलिस केवल जांच तक ही सीमित है, लेकिन चोरियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी भी कब्जे में ले ली गई है। पुलिस ने एक चोर की पहचान भी की है जिसकी धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है।