पठानकोटः जिले के कस्बा भोआ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोर बीती रात खिड़की तोड़ कर अंदर घुस गए। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए हुए बैंक के मैनेजर ने बताया कि चोरों की ओर से बीती रात खिड़की तोड़ कर बैंक के अंदर घुस कर स्ट्रांग रूम को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। जिसमें वह सफल नहीं हुए। फिलहाल बैंक को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है। बता दें कि इसी बैंक को चोरों की ओर से पहले भी एक बार अपना निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
जब बैंक कर्मियों से यह पूछा गया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ आया है तो उन्होंने कहा कि 11 बजे पॉवर बैकअप खत्म हो जाने के बाद चोरों की कोई भी गतिविधि कैमरे कैद नहीं हो पाई। बैंक कर्मी का कहना है कि सारी घटना 11 बजे के बाद हुई है। जब उनसे पूछा गया कि बैंक में कोई सुरक्षा कर्मचारी तैनात है। तो उन्होंने कहा कि बैंक में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। वहीं इस सम्बन्धी जब थाना सदर की एसएचओ हरप्रीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीती रात चोरों ने पँजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का असफल प्रयास किया है। मैंने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया है। इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।