ऊना : चिंतपूर्णी बस स्टैंड के पास स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान में घुसकर नकदी और सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने दुकान के लेंटर पर चढ़कर ग्रिल तोड़ी और दुकान के अंदर दाखिल हुए। चोर दुकान के अंदर घुसते ही गल्ले से दो हजार रुपए की नगदी और हार्डवेयर का सामान लेकर फरार हो गए।
यह सारी घटना दुकान में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने चेहरे ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। दुकान मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे दो हजार रुपए गायब थे। इसके अलावा, दुकान का कुछ सामान भी चोर अपने साथ ले गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है। देहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चिंतपूर्णी और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय व्यापारी और निवासियों में चिंता बढ़ रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की कोशिश करेगी।