राजस्थानः अजमेर के घूघरा में एक मकान से चोर जेवरात व नकदी चुरा ले गए। चोर बाहर की चारदीवारी तोड़कर घुसे। घर में सो रहे लोगों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया। बाद में वारदात अंजाम दी। घटना का पता सुबह चला। चोरी हुए सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई है। सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
घूघरा घाटी स्थित हनुमान नगर कॉलोनी निवासी नरेश ने बताया कि रात करीब एक बजे तक सभी परिवार वाले जगे हुए थे। सुबह पांच बजे उठा तो गेट नहीं खुला। इस पर मां हीरादेवी को आवाज लगाई। परिवार के अन्य सदस्यों ने बाहर से गेट की कुंदी खोली। जब बाहर आया तो देखा कि एक कमरे के ताले टूटे हुए हैं। बाहर जाकर देखा तो चारदीवारी भी टूटी थी। इससे चोर अन्दर घुसे। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे जेवरात व नकदी चोरी हो गई थी। मां के सोने के जेवरात व 50 हजार नकद, पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात व करीब बीस हजार नकद चोरी हुए। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।