मोहाली: फेज-2 में स्थित अग्रवाल हार्डवेयर स्टोर से चोरी का मामला सामने आया है। शातिर चोर देखते ही देखते दुकान के बाहर रखी हुई पानी की मोटर चोरी कर मौके से फरार हो गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
घटना के समय चोर पहले इधर-उधर देखकर यह सुनिश्चित करता है कि उसको कोई देख नहीं रहा है हालांकि उसको इस बात का अंदाजा नहीं था कि दुकान में सीसीटीवी लगे हुए हैं। उसी दौरान दुकानदार अंदर एक ग्राहक को सामान दे रहा था।
कुछ पलों के लिए उसकी नजर सीसीटीवी स्क्रीन से हट गई जैसे ही चोर पानी की मोटर उठाकर भागने लगा दुकानदार की नजर उस पर पड़ गई। दुकानदार ने तुंरत शोर मचाया जिसको सुनकर दुकान का नौकर भी चोर के पीछे दौड़ा परंतु शातिर आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गया।
दुकानदार से इस बारे में पुलिस को शिकायत दे दी। चोर की मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को दे दिया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कब तक सुलझाती है फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
