लुधियानाः जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लुधियाना के जवद्दी इलाके से सामने आया है, जहां एक प्रवासी परिवार के घर में सेंध लगाकर चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी मुताबिक, लुधियाना के जवद्दी इलाके में एक परिवार कुछ समय के लिए गुरुद्वारा साहिब मत्था टेकने गए हुए थे। इसी दौरान एक अज्ञात चोर घर के अंदर दाखिल हुआ और अलमारियों को खंगालते हुए कीमती सामान समेट लिया। इसके बाद वह दीवार फांदकर एक बैग के साथ मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
परिवार के वापस लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दुगरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी हुआ सामान बरामद करने की मांग की है। साथ ही इलाके के लोगों ने पुलिस की गश्त बढ़ाने की भी मांग की है, ताकि चोरियों पर रोक लगाई जा सके।
