पंचकूला: पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 165 चांदी के सक्के और 240 तांबे के सिक्के बरामद हुए हैं। सिक्के बरामद करके उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम कंबोज ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को पुलिस चौकी सेक्टर-19 में धर्मेंद्र गुप्ता निवासी सेक्टर-19 पंचकूला के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनकी माता जी घर पर अकेली रहती थी और 7 अप्रैल को काठमांडू (नेपाल) में अपने बीमारी भाई से मिलने के लिए गई थी।
इसी बीच 6 अगस्त की शाम को उनके पड़ोसियों ने सूचना दी की उनके घर में चोरी हो गई है। शिकायतकर्ता उस दौरान गुरुग्राम में मौजूद थे। उनको जैसे ही सूचना मिली तो वह तुंरत पंचकूला में पहुंच गए। घर में आकर उन्हें पता चला कि घर से चांदी और पीतल के सिक्के समेत बाकी सामान चोरी हो गया है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच-19 प्रभारी प्रीतम की अगुवाई में जांच अधिकारी रविंद्रपाल ने गहराई से जांच शुरु की। इस दौरान पुलिस के द्वारा 24 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना मिलने पर आरोपी रमन कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करके उसे दो दिन की रिमांड में लिया गया।
पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वारदात का मुख्य आरोपी सन्नी कुमार उर्फ मिर्जा फरार हो गया है। डीसीपी क्राइम ने कहा कि हमारी क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार प्रयास किए। 1 सितंबर 2025 को मुख्य आरोपी सन्नी कुमार उर्फ मिर्जा पुत्र स्व राजकुमार निवासी सेक्टर-19 पंचकूला को अभयपुर रेलवे ब्रिज से दबिश देकर काबू किया।
आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर में से 165 चांदी के सिक्के और 240 तांबे के सिक्के बरामद किए हैं। चांदी का वजन 650 ग्राम और तांबा का कुल वजन 2 किलो 200 ग्राम है। बरामदगी की कार्रवाई जैसे ही पूरी हुई तो आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।