अमरोहाः उत्तर प्रदेश में के धनौरा थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन नवदुर्गा मंदिर में ताले तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोर मंदिर के ताले तोड़कर हजारों की नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना का उस समय पता चला जब शुक्रवार सुबह आरती के लिए पहुंचे पुजारी मंदिर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर का सामान बिखरा हुआ है।
जिसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि चोरों ने करीब 2 घंटे तक मंदिर में सामान खंगाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने से उन्हें चौकी भेज दिया गया। चौकी में दरोगा ने पुजारी को चोरी की घटना किसी को न बताने की हिदायत दी। मंदिर थाने से कुछ दूरी पर स्थित है। पुलिस पूरी घटना को दबाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
