चंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चंडीगढ़ में 3 नए कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) में होगा। इसको लेकर चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कार्यक्रम में देश के कई बड़े राजनेता और अधिकारी शामिल रहेंगे। पीएम मोदी चंडीगढ़ में दो घंटे 45 मिनट तक रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित तीन कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे।
इस दौरान वे डेढ़ घंट तक लोगों को संबोधित करेंगे। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से उनको अब तक चंडीगढ़ में तीन कानूनों के तहत दर्ज हुए केस और उन पर कार्रवाई की जानकारी भी दी जाएगी। शाह सोमवार रात 11.00 बजे के करीब पंचकूला पहुंचे। एक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 को लागू किया गया था। इनको अच्छी तरह से लागू करने के लिए अमित शाह ने चंडीगढ़ पुलिस की प्रशंसा भी की थी।
अब प्रधानमंत्री समीक्षा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वह सुबह 11.25 बजे चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से हेलीकाप्टर में सेक्टर-1 स्थित राजेंद्रा पार्क पहुंचेंगे। इस दौरान हरियाणा और पंजाब के डीजीपी समेत देशभर के 90 आईपीएस भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सोमवार रात से ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रूट डायवर्ट कर दिए थे। इसकी जानकारी पुलिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल दी थी। मंगलवार को भी शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से प्रभावित रूट की जगह दूसरे रूट अपनाने की अपील की है।
ये रूट रहेंगे प्रभावित
ढिल्लों लाइट प्वाइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) दक्षिण मार्ग
एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)
सरोवर पथ: न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक)
विज्ञान पथ: हीरा सिंह चौक से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट