Loading...
- Advertisement -
HomeEntertainmentइस महीने OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज!

इस महीने OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज!

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्लीः मनोरंजन के जरिए से ऑडियंस के लिए मार्च बेहद खास होने वाला है। फागुन के इस महीने में एक तरफ जहां लोगों पर होली का खुमार चढ़ने वाला है। वहीं, इस खुमार को बढ़ाने के लिए ओटीटी पर कई बेहतरीन सीरीज और फिल्म स्ट्रीम होंगी। हम आपको मार्च में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियोसिनेमा, सोनी लिव, जी5, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने एक्शन, साइको-थ्रिलर, क्राइम-ड्रामा जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होंने वाली हैं। इन सीरीज और फिल्मों को आप अपने वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। 

Ravi-Kishan-Mamla-Legal-hai

नेटफ्लिक्स पर रवि किशन स्टारर ‘मामला लीगल है’ 1 मार्च को रिलीज हुई है। यह फिल्म वीडी त्यागी पर फोकस है, जो पटपड़गंज बार एसोसिएशन के एनर्जेटिक अध्यक्ष हैं और भारत के अटॉर्नी जनरल बनना चाहते हैं।

Sunil grover sunflower

वहीं, सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा ‘सनफ्लॉवर 2’ भी 1 मार्च को रिलीज हुई है। यह 2021 में आई ‘सनफ्लॉवर’ का सीक्वल है। यह एक क्राइम मिस्ट्री सीरीज है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया है।

Ravi Teja eagal movie

बीते महीने रिलीज हुई 100 करोड़ी ‘ईगल’ का बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं चल सका। फिल्म में रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरन समेत कई अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म 2 मार्च को ईटीवी विन पर रिलीज होगी।

Maharani Season 3

वेब सीरीज ‘महारानी’ के दो सीजन आ चुके हैं। यह 1990 के दशक में बिहार की राजनीति पर आधारित है। सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। यह 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज होगा। 

Hanu-Man

तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ पैन इंडिया रिलीज हुई थी। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में थे। फिल्म कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान हनुमान की महाशक्ति हासिल कर लेता है। यह फिल्म 8 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी।

merry-christmas

‘मेरी क्रिसमस’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जो जनवरी में रिलीज हुई। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया। इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में देखें गए हैं। यह फिल्म 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Emraan hasmi showtime

इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह स्टारर वेब सीरीज ‘शो टाइम’ 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह सीरीज फिल्मी दुनिया की चकाचौंध और संघर्ष को दिखाती है।

sara-ali-khan-ae watan mere watan

‘ऐ वतन मेरे वतन’ आजादी से पहले पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म की कहानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1942 में एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू किया था। फिल्म 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें सारा अली खान लीड रोल में है।

Hrithik Roshan fighter

ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया।

Zwigato

कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर ‘ज़्विगाटो’ भी 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे नंदिता दास ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक फूड डिलीवरी बॉय की कहानी को दिखाती है।

The-Great-Indian-Kapil-Show

इसके अलावा, ‘ओपनहाइमर’ को जियो सिनेमा पर 21 से देख सकते हैं। वहीं, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला एपिसोड 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इसमें कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page