खेल: टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजों का खेल कहते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि जब किसी गेंदबाज को पूरे मैच में जमकर मार पड़ जाती है। ऐसे आपको कई उदाहरण मिल जाएंगे जब गेंदबाजों को एक टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा रन खर्च करने पड़ें हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सब से ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
जेसन क्रेजा
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जेसन क्रेजा ने नागपुर टेस्ट 2008 में भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए 74.5 ओवर में 358 रन देकर 12 विकेट लिए थे। उनके लिए यह मिला-जुला अनुभव ही था जहां एक ओर उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी वहीं दूसरी ओर उनके ओवर में रनों का अंबार खड़ा हो गया था।
केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को 2019 के विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों ने खूब निशाना बनाया था। इस मैच में उन्होंने 77 ओवर में 318 रन देकर विकेट लिए थे। भारत के रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने उस मैच में दोहरा शतक जड़कर अपने नाम एक नया इतिहास किया था।
टॉमी स्कॉट
वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर टॉमी भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में 105.2 ओवर में 374 रन देकर 9 विकेट झटके थे। उनका इकॉनमी रेट 3.55 का था हालांकि इस मैच में उन्होंने विकेट भी लिए परंतु रन काफी खर्च हो गए थे।
आर्थर मैली
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर आर्थर मैली ने 1924 के सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 63 ओवर में 308 रन खर्च किए थे और 7 विकेट हासिल किए थे। अपने करियर में उन्होंने दो बार 300 रन खर्च करने का आंकड़ा भी पार किया था उस दौर में 8 गेंद का ओवर काफी मशहूर भी था।
जाहिद महमूद
पाकिस्तान के स्पिनर जाहिद महमूद ने 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 44 ओवर में 319 रन दिए थे और 6 विकेट चटकाए थे। उनका इकॉनमी रेट 7.25 रहा था जो यह दर्शाता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था।