चंढीगड़ः भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इसी बीच गर्मी के मौसम में लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार पंजाब सहित कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली- एनसीआर का मौमस बेहद सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान में शनिवार को धूलभरी आंधी देखने को मिल सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल में 11 मई को भारी बारिश तथा आंधी की संभावना है। उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में आझ आंधी और ओलावृष्टि होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में रविवार को बारिश की भारी संभावना है। वहीं दक्षिण के राज्यों में 14 मई तक बारिश के जारी होने की संभावना है। वहीं अगले तीन से चार दिनों तक देश के कई हिस्सों में हो सकती है।
