ऊना/ सुशील पंडित: नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत आज बंगाणा ब्लॉक में ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग आयोजित की गई जिसमें स्कूल, कॉलेज और आईटीआई में हर महीने होने वाली एक्टिविटी के बारे में चर्चा की गई जिसमें महीने के पहले हफ्ते में स्कूल, कॉलेज और आईटीआई की टास्क फोर्स की मीटिंग की जायेगी और उसमें स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान भी शामिल होंगे l
बंगाणा ब्लॉक में जो डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ जिनकी ट्रेनिग नही हो पाई है उनकी ट्रेनिंग जल्दी करवाने का प्रयास करेगें ताकि पुरे बंगाणा ब्लॉक में नशे से सबंधित मरीजों का इलाज़ हो सके जेसे बाकि बिमारियों का इलाज़ होता है वैसे नशे से सबंधित मरीजों का भी रेगुलर इलाज होगा।
मेंटर टीचर के प्रोजैक्ट के रिव्यु मीटिंग करते हुए बीईओ बंगाणा हंस राज ने कहां की जिसमें बंगाणा ब्लॉक के सभी स्कूलों ने भाग लिया और एक बार फिर से दोहराया की नशा मुक्त ऊना अभियान के द्बारा हम बच्चों को नवेचता माड्यूल के माध्यम से सशक्त बनाने जा रहे हैं जिसमें बच्चों को अपने अच्छे और बुरे का ज्ञान हो रहा है अब हम नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम और पुलिस विभाग के साथ मिलकर सप्लाई के साथ डिमांड को भी कम करेंगे l मेंटर टीचर के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा की इस अभियान को हम जिन्दगी का हिस्सा बनाने जा रहे हैं और निरंतर इसके ऊपर अपने प्रयास जारी रखेंगे और बंगाणा ब्लॉक को नशा मुक्त बनाएंगे।
इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत, तहसीलदार रोहित कंवर, सीडीपीओ रूपेश कुमार, बीईओ जोल गिरधारी लाल, नायब तहसीलदार अक्षित शर्मा, विधि चंद, तहसील वेलफेयर आफिस से अंकुर शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रोजैक्ट ऑफिसर संजीव पराशर, नेहरु युवा केंद्र से अक्षय शर्मा, सभी कॉलेज, आईटीआई के प्रिंसिपल और अन्य आधिकारी शामिल रहे l