फाजिल्का: जिले में महिला एसएचओ और मार्केट कमेटी की चेयरपर्सन के बीच धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। यह घटना जलालाबाद के सरकारी अस्पताल की है, जहां पर थाना अमीर खास पुलिस गांव थारा सिंह वाला के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल पहुंची। मौके पर मौजूद हल्का गुरुहरसहाय मार्केट कमेटी की चेयरपर्सन ने पुलिस पर रिश्वत लेकर लड़ाई-झगड़े के मामले में धारा बढ़ोतरी करने के आरोप लगाए। जिसके बाद चेयरपर्सन और महिला एसएचओ आपस में भिड़ती दिखाई दी। हालांकि पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है।
चेयरपर्सन सुशील कौर भट्टी ने कहा कि मामले में कुल 6 भाई हैं। पांच एक तरफ हैं तो एक भाई दूसरी ओर है। जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस के तफ्तीश अधिकारी ने रिश्वत लेकर मामले में धारा की बढ़ोतरी कर दी है। घटना शनिवार की है, जिसकी जानकारी अब पता चली है।
इस मामले में वह एक युवक को पकड़ कर लाए और वह उनके पीछे अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने और गाड़ी के नीचे देने के प्रयास करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पुलिस एसएचओ के खिलाफ लिखित शिकायत दी जाएगी और एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है।
उधर थाना अमीरखास की महिला एसएचओ गुरमेल कौर ने बताया कि 2 अगस्त को एफआईआर नंबर 67 दर्ज की गई थी, जिसमें लड़ाई झगड़े के मामले में चार लोगों के खिलाफ 323,24 का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद 22 अगस्त को डॉक्टरी रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार बढ़ोतरी कर धारा 326 लगा दी गई। इस मामले में अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसे अस्पताल में मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया जाना था, जहां लोगों ने पुलिस को अस्पताल घेर कर ड्यूटी में बांधा डाली।