चंडीगढ़: पंजाब के मशहूर शिक्षा संस्थानों में से एक Chitkara University के पास हथियारों के बल पर लूट होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह घटना चंडीगढ़ रोड पर दुकानदार और उसके साथियों से हुई है। जो गांव जनसुए के अंदर दुकान बंद कर घर लौट रहे।
#ChitkaraUniversity के पास हथियारों के बल पर हुई लूटhttps://t.co/bnE81s50LN
#encounterindia #robbery #gunpoint #PakistanCricket #AmitabhBachchan #VotersList pic.twitter.com/G1aUTRP8xx
— Encounter India (@Encounter_India) August 10, 2025
घायल व्यक्ति ने बताया कि उसकी मीट की दुकान है। वह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान दो गाड़ियों में हथियारों से लैस हमलावरों ने उसे रोक लिया। जिसके बाद हमलावरों ने किरपान से हमला कर पीड़ित से 23,000 रूपये की नकदी छीन कर मौके से फरार हो गए।
राहगीरों और SSF टीम की मदद से पीड़ित घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचे ASI निर्मल सिंह ने बताया कि वह बनूड़ की ओर से आ रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि सड़क पर एक युवक घायल अवस्था में है। घटना की जानकारी संबंधित पुलिस चौंकी को दे दी गई है।