अंबाला: अमृतसर से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह बम होने की सूचना मिली है। इसके बाद ट्रेन को अंबाला कैंट स्टेशन पर रोक दिया गया है। हाल ही में सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो संदेश में 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करने की धमकी दी थी। ऐसे में ट्रेन को रोक कर अंबाला पुलिस बम निरोधक दस्ता, आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन की तलाशी ली है। ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर से निकली थी और तय समय 8:31 बजे अंबाला में पहुंची। इस दौरान बम की सूचना मिली और यात्रियों को सही समय पर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ट्रेन की जांच
बम स्क्वायड के द्वारा ट्रेन के हर कोच की अच्छी से जांच की गई। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ऐसे में तलाशी के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। फिलहाल अंबाला स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। वहीं जांच करने के लिए पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ये 15 अगस्त को लेकर रुटीन चेकिंग थी।
पन्नू ने दी थी ट्रेन को उड़ाने की धमकी
इससे तीन दिन पहले ही खालिस्तान के समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस का आतंका गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने साथी जश्नप्रीत सिंह के कथित एनकाउंटर करने पर भड़क गया था। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर यह दावा भी किया था कि 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करें। वीडियो संदेश में पन्नू ने धमकी देते हुए यह दावा किया था कि 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाया जाएगा। इन्हें उड़ाने की साजिश भी रची जा रही है। उसने लोगों को चेतावनी देते हुए यह कहा है कि 15 अगस्त वाले दिन किसी भी हालात में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करें।