पंचकूला : शहर के सेक्टर 16 के गांव बुडनपुर में देर रात कुछ अज्ञात युवकों द्वारा गुंडागर्दी करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सभी अज्ञात युवक चंडीगढ़ के मोली जागरा से दाखिल हुए थे और रास्ते में जितने भी वाहन खड़े थे सब को तोड़ते हुए सेक्टर 16 की तरफ फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सबसे पहले युवकों ने चंडीगढ़ के मौली जागरण में करीब आधा दर्जन ऑटो के शीशे तोड़े। बाद में वह पंचकूला के गांव बुधनपुर के अंदर दाखिल हुए। जहा उन्होंने करीब 25 से 30 ऑटो के शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं वहां खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़े और रास्ते में दुकानों पर लगे CCTV कैमरा भी तोड़ दिए।
चश्मदीद बिट्टू ने बताया कि दिवाली पर भी बुधनपुर में करीब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे और सभी युवक राजीव कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी व चंडीगढ़ के मौली जागरण के युवक थे। बिट्टू के मुताबिक यह वही युवक हैं। जिन्होंने दिवाली के दिनों में गाड़ियों के शीशे तोड़े थे। पंचकूला पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।