विधायक देवेन्द्र भुट्टो रहे चीफ गैस्ट, 14 लाख से निर्मित भवन का किया लोकार्पण
ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ विस क्षेत्र शिक्षा में राज्य के पहले स्थान पर हो और पहली कक्षा से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा तक छात्रों को हर सरकारी स्कूल में बेहतर सुविधाएं मिलें और कुटलैहड़ विस क्षेत्र के छात्र टॉपर बनें उसी पर हमने बीते एक वर्ष के कार्यकाल में कुटलैहड़ में काम किया है और यह भी इतिहास बना है। कि पहली बार कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए प्राईमरी स्कूलों के मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 70 लाख की धनराशि मुहैया हुई है। ताकि प्राईमरी स्कूल से ही नन्हे मुन्ने बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़े। यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में वार्षिक पारितोषिक वित्तरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद सम्बोधन में कहे। विधायक भुट्टो ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आशीर्वाद से कुटलैहड़ विस क्षेत्र में शिक्षा का मूलभूत ढांचा सुदृढ़ हो रहा है। और हर स्कूल में स्टाफ भी मुहैया हो रहा है। भुट्टो ने कहा कि बीते वर्ष हमने चुनाव के बाद खुले मंच से यही कहा था। कि अव चुनाव खत्म,मतलब राजनीति खत्म,कुटलैहड़ की जनता ने जिसे जनादेश दिया है उसे स्वीकार करें।
उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 90 प्रतिशत पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्य को लेकर हमारे पास आते है और अपनी पंचायत में विकास को गति प्रदान कर रहे है। थानाकलां स्कूल में विधायक भुट्टो द्वारा 54 स्कूल के टॉपर रहे छात्रों को लैपटॉप ओर 41 लोगों को गरीबी रेखा से नीचे के राहत चैक वितरित किए । थानाकलां स्कूल में वार्षिक समारोह में संस्कृति कार्यक्रम की धूम रही, और स्कूली छात्रों द्वारा गिद्दा नाटी व गायन में जनता का खूब मनोरंजन किया। और खूब वाहबाही लूटी। विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने थानाकलां प्राईमरी स्कूल में 14 लाख से बने चार कमरों का भी उद्घाटन करके छात्रों को समर्पित किए। स्कूल प्रिंसीपल संजीव पराशर द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। और स्कूल की कुछ मांगो को विधायक के समक्ष रखा गया। बही विधायक ने थानाकलां स्कूल के लिए 10 लाख शौचालयों के लिये, 21 हजार संस्कृति कार्यक्रम के लिए वही अन्य सभी मागों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार,राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सुरिन्दर ठाकुर,कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नीरज ठाकुर,महासचिव अजय शर्मा,बीडीसी सदस्य अच्छरो बीबी, राज कुमार,स्थानीय प्रधान,उपप्रधान बीडीसी सदस्य , अभिभावक व अधिकारी कर्मचारी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।