नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के बीच आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बीते दिन की बढ़त को लगभग खोकर दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के दोनों मुख्य सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए थे।
सोमवार को निफ्टी बैंक पहली बार 50,000 अंक के पार पहुंच गया था। अपनी बढ़त को गंवाकर आज बैंक निफ्टी 2.17 फीसदी गिर गया। आज सेंसेक्स के कई स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। 4 जून को शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला, बीएसई 1640.05 अंक गिरकर 74,828.73 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई 84.40 अंक लुढ़क कर 23,179.50 अंक पर पहुंच गया है।