नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। शुक्रवार (18 अगस्त) को दिल्ली-पुणे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फ्लाइट के पहुंचते ही जांच शुरू कर दी गई कि कहीं उसमें कोई बम तो नहीं रखा है। सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया है।
सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित उतार लिया गया है. जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार को 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली। अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला है। विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। फ्लाइट को अंदर और बाहर पूर्ण तौर पर खंगाला गया लेकिन कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है।