सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में कई दिनों तक लगातार बारिश के बाद शनिवार को माैसम खुल गया। लेकिन लैंडस्लाइड होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सिरमौर में किन्नौर के शलखल समदो के समीप भयंकर लैंडस्लाइड हुई। जहां लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि देखते ही देखते पहाड़ सड़क पर गिरने शुरू हो गए। इस दौरान भारी मात्रा में पहाड़ों के सड़क पर गिरने से रास्ता बंद हो गया।
वहीं लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ गिरने से लेबर में भी डर का माहौल पाया जा रहा है। घटना स्थल के पास काम कर रही लेबर भी वहां से जान बचाकर भाग निकली। उधर, शनिवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में एक नेशनल हाईवे सहित 232 सड़कें बाधित रहीं। इसके अतिरिक्त 41 बिजली ट्रांसफार्मर व 56 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। मंडी जिले में अभी भी सबसे अधिक 153 सड़कें व 43 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 18 जुलाई तक 116 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 209 लोग घायल हुए हैं। 34 लोग अभी भी लापता हैं। इस दाैरान 48 लोगों की सड़क हादसों में माैत हुई है।
बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 1373 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 941 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1266 पालतु पशुओं की माैत हुई है। नुकसान का कुल आंकड़ा 1,23,020.66 लाख रुपये पहुंच गया है। बीते 24 घंटों के दाैरान हमीरपुर में 13.5, कसौली 5.0, जुब्बड़हट्टी 4.8, कोठी 4.0, सलापड़ 3.9, शिमला 3.6, घाघस 3.4 व कुफरी में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कुछ स्थानों पर 25 जुलाई तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। 21 व 22 जुलाई के लिए कुछ भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।