नई दिल्ली: पिछले दिनों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों के चलते विवाद में आ गए थे। उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों पर एक भद्दा बयान दिया था। इस पर देशभर की महिलाओं का गुस्सा फूटा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी कथावाचक के बोल को गलत ठहराकर उनको लताड़ दिया था परंतु उनके बयान को प्रेमानंद महाराज जी के साथ जोड़ा गया ऐसे में इसके बाद हर तरफ हलचल मच गई।
प्रेमानंद महाराज के बयान पर बोली खुशबू पटानी
जिस समय कथावाचक अनिरुद्ध ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों पर भद्दा कमेंट किया था। उसी दौरान प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे में लोगों को यह लगने लग गया था कि खुशबू ने कथावाचक को नहीं बल्कि प्रेमानंद महाराज जी को बोला है। अब उन्होंने इस मामले में अपनी ओर से सफाई दी है और यह साफ कर दिया है कि उन्होंने प्रेमानंद को कुछ नहीं कहा था।
ऐसे में खुशबू ने प्रूफ के लिए वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके ऊपर उन्होंने बयान दिया था। उन्होंने बताया कि वो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़की थी। प्रेमानंद महाराज पर जिनके साथ उनका नाम जोड़ा गया है। खुशबू ने लिखा कि – ‘मैंने अपना बयान इस वीडियो पर दिया था जिसको तोड़-मोड़ कर गलत तरीके से मीडिया पर पेश किया गया। झूठी खबर फैलाई गई। जानबूझकर मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर गलत संदर्भ में पेश किया गया है’।
View this post on Instagram
उन्होंने उन लोगों पर भी अपनी भड़ास निकाली है जिन्होंने सच को तोड़-मरोड़ कर दुनिया के सामने पेश किया है ताकि उनकी छवि खराब हो पाए हालांकि उनका कहना है कि सच ज्यादा समय तक नहीं छिप पाया। ‘झूठ चाहे जितनी बार फैले, आखिर में जीत हमेशा सच की ही होती है क्योंकि शैतानों को डर लग गया कि इसने तो अब आवाज उठा दी इसलिए मेरा नाम जानबूझकर दूसरे संतों जैसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया,ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके, और मेरी छवि को नुकसान पहुंचे ताकि मेरी बात को दबाया जा सके,ताकि मुझे घृणा और नफरत का सामना करना पड़े’।
गौरतलब है कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से एक आदमी ने पूछा था कि वो कैसे उस लड़की पर यकीन कर पाए कि जिसे वो अपने घर लेकर आ रहा है वो उसके घर के लिए सही है या नहीं? तो इस पर कथावाचक ने कहा था कि आजकल के लड़के 25-25 साल की लड़कियों को लाते है जो 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं।