अमृतसरः जिले के घनपुर खंडवाला इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी में प्रधान पद की चयन को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामे में प्रधान पद की चुनाव के दौरान एक पक्ष की तरफ से चुनाव का बहिष्कार करते हुए वाकआउट कर दिया गया।
View this post on Instagram
जहां यह हंगामा शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य बीबी किरणजीत कौर, मगविंदर सिंह खापरखेड़ी और सुरजीत सिंह भिटेवड़ की मौजूदगी में हुआ। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हाजिरी में हुआ।
ज़िक्रयोग है कि अकाल तख्त साहिब से आए सेवकों की अगुवाई में गुरुद्वारे के प्रधान पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया के दौरान हंगामा हो गया। इस दौरान संगत को बैठने की अपील की गई। वहीं संगत द्वारा सतनाम वाहेगुरु जाप के जयकारे लगाए गए।