शिमलाः इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भारी हंगामा हो गया। आरोप है कि अस्तपाल में डॉक्टर द्वार मरीज़ के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा हैकि आईजीएमसी शिमला के श्वास रोग विभाग में मरीज के साथ चिकित्सकों ने मारपीट की। मारपीट में मरीज के नाक से खून निकला। वहीं, घटना के बाद मरीज भड़क गए हैं और आरोपी डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है। मरीज अर्जुन पंवार अस्पताल में एंडोस्कोपी करवाने के लिए आए थे।
There was a ruckus in the medical college, a fight broke out between the doctor and the patient, watch the video#Watch #viralvideo #doctor #trending #encounternews pic.twitter.com/a8NeuDRKbr
— Encounter India (@Encounter_India) December 22, 2025
इसके बाद वे अन्य वार्ड में सांस की दिक्कत के चलते बेड पर जाकर लेट गए। आरोप है कि डॉक्टर ने पहले बदतमीज़ी की और फिर बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी। मरीज का नाम अर्जुन बताया जा रहा है जो कि इलाज के लिए अस्पताल आया था। परिजनों का आरोप है की डॉक्टर ने तू-तड़ाक कर बात शुरू की, जिसके बाद डॉक्टर मरीज के साथ मारपीट पर उतर गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
मरीज़ के तीमारदार अस्पताल प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस को भी मामले में शिकायत दी जा रही है। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन का इस पूरे मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। मारपीट का मामला पेश आने के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। सभी लोग इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। मांग है कि आरोपी डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड किया जाए। गौर हो कि यह पहली बार नहीं है, जब डॉक्टरों पर इस तरह दुर्व्यवहार के आरोप लगे हों।
