जालंधर (Ens): पुलिस लाइन बस स्टैंड फ्लाईओवर के पास एम्बुलेंस और कार में टक्कर हो गई। हालांकि इस टक्कर के दौरान कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना में कार थोड़ी डैमेज हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कार ठीक करवाने को लेकर बहसबाजी हो गई और एम्बुलेंस चालक ने आरोप लगाया कि कार चालक उसे अगवा कर कपूरथला ले गए, जहाँ ले जाकर उससे साथ मारपीट की और पैसे की मांग की गई, जिसकी शिकायत उसके साथियों ने पुलिस को दी तो कार चालक युवकों ने उसे छोड़ दिया।
फगवाड़ा के रहने वाले दीपक ने बचाया कि वह शनिवार शाम चार बजे एम्बुलेंस लेकर मरीज को घर से लेकर पीजीआई ले जाने था। वह जालंधर पुलिस लाइन बस स्टैंड पुल के पास पहुंचा तो सामने से कार आ रही थी, जिसे देख वह रुक गया तो पीछे आई कार चालकों ने उसकी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक कार से उतरकर अपनी गलती मानने की बजाय लिए उसकी गलती निकालने लगे। उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे अगवा कर कार में बैठा लिया और एक युवक कार से उतरकर एम्बुलेंस को चलाने लगा। कार चालक उसे अगवा कर कपूरथला ले गए, जहां कपूरथला के गाव शेखा पुरा में ले जाकर मारपीट करनी शुरू कर दी और दस हजार रूपये की मांग करनी शुरू कर दी।
उसने कार चालक युवकों की बात अपने साथ काम करने वालो के साथ करवाई तो उसके साथियों ने 112 और बस स्टैंड चौकी की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस की वापस उसके नंबर पर की तो उसने बात कार चालक युवकों से करवाई तो युवकों उसे छोड़ दिया, जिसकी शिकायत उसने थाना बस स्टैंड चौकी की पुलिस को दे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली एक्सीडेंट के बाद आपसी बातचीत के दौरान दोनों पक्ष कपूरथला गए थे अगवा करने की कोई बात सामने नहीं आई लेकिन वह फिर जांच में जुटे हुए हैं। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है और वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।