नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास का इलाके घने काले धुएं से भर गए। आग लगने के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन विभाग की 22 दमकल मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग से लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आग इतनी विकराल थी कि लपटें दूर से ही साफ नजर आ रही थीं। गहरे धुएं के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था, लेकिन यदि काम चल रहा था तो इसकी भी जांच होगी। आग की घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरी इमारत बुरी तरह झुलस गई है. अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इलाके की सड़कें संकरी होने व चारों ओर गोदामों की मौजूदगी ने अग्निशमन कार्य में मुश्किलें खड़ी कर दीं। आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया गया। एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस ने इलाके की बैरिकेडिंग की और लोगों की आवाजाही बंद की, जिससे राहतकर्मी सुरक्षित ढंग से काम कर सकें। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट, केमिकल या ज्वलनशील सामग्री से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक व दमकल टीम इसकी जांच करने में जुटी है।
इस आग की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की चेतावनी दी है। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में इस तरह की आग की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। यहां पर अग्निशमन इंतजामों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। क्योंकि अग्निशमन इंतजाम आग लगने पर फेल हो जाते है। यानी की ये यंत्र ठीक नहीं हैं। फिलहाल अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री में लगी आग को बुझा लिया है। अधिकारियों के मुताबिक धुआं साफ होने और मलबा हटने के बाद ही असली नुकसान का आकलन हो पाएगा। वहीं, प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, आपातकालीन स्थिति में सहयोग दें।