नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय हॉस्टल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हॉस्टल के अंदर पढ़ाई के नाम पर गांजा, शराब और ड्रग्स की पार्टियां चल रही हैं। वायरल वीडियो में कुछ छात्रों को नशे की हालत में देखा गया है और पार्टी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो यूनिवर्सिटी हॉस्टल का है। सूत्रों के मुताबिक अभय दुबे और तनय भास्कर नाम के कुछ छात्र बाहर से नशीले पदार्थ लाकर हॉस्टल में अन्य छात्रों को उपलब्ध कराते हैं।
University के Hostel में नशे की पार्टी का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़ंकप, जांच में जुटी पुलिस, देखें वीडियोhttps://t.co/EGek9WFauN#Mega157 #Khamenei #SitaareZameenPar #SunjayKapur pic.twitter.com/RnUFft6u5K
— Encounter India (@Encounter_India) June 19, 2025
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि पीएस ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब का है, और इसमें दिख रहे छात्र कौन हैं। इस मामले ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर छात्र अपनी पढ़ाई और भविष्य संवारने में जुटे होने चाहिए, वहीं कुछ असामाजिक तत्व हॉस्टल में नशे की गतिविधियों को बढ़ावा देकर पूरे माहौल को दूषित कर रहे हैं।