बठिंडा: गांव चठेवालां में किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यह झड़प उस समय हुई जब प्रशासन किसानों की जमीन की नीलामी करने के लिए पहुंचा। जानकारी के अनुसार, गांव के किसान गुरमेल सिंह की 14 कनाल जमीन की नीलामी 14 लाख 87 हजार 200 रुपये में रामा मंडी के एक आढ़ती ने ली थी।
अदालत के आदेशों के अंतर्गत इस नीलामी के लिए तहसीलदार तलवंडी साबो को नियुक्त किया गया था। नीलामी के मौके पर थाना तलवंडी साबो प्रभारी हरबंस सिंह और थाना रामा मंडी प्रभारी बेयंत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
जैसे ही तहसीलदार गांव की सहकारी सोसायटी में नीलामी शुरु करने के लिए पहुंचे वैसे ही भारतीय किसान यूनियन के जिला नेता जगदेव सिंह जोगेवाला की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए। किसानों ने नीलामी का विरोध शुरु कर दिया।
इस दौरान किसानों और पुलिस के आमने-सामने आने से माहौल बिगड़ गया। अंत में विरोध के कारण प्रशासनिक अधिकारी नीलामी किए बिना ही जमीन लौटने पर मजबूर हो गए। भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि वे किसी भी किसान की जमीन की नीलामी नहीं होने देंगे।