खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जाने नए रेट....

खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जाने नए रेट....

खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जाने नए रेट....

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से उठाए गए कदम का धीरे-धीरे असर द‍िखाई दे रहा है. महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत म‍िलती नजर आ रही है. अब खाने के तेल के दामों में एक बार फ‍िर ग‍िरावट आई है. दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी ने खाद्यतेल की कीमतों में 15 रुपये लीटर तक की कमी की है.

मदर डेयरी की तरफ से कहा गया क‍ि दुनियाभर के बाजारों में खाने के तेल के दाम नीचे आए हैं. इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. कंपनी अपने खाद्य तेलों को धारा ब्रांड के तहत बेचती है. धारा सरसों तेल की कीमत 208 रुपये से घटाकर 193 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

इसके अलावा धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (1 लीटर पॉली पैक) पहले के 235 रुपये प्रति लीटर से अब 220 रुपये में बेचा जाएगा. धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (1 लीटर पॉली पैक) की कीमत 209 रुपये से घटकर 194 रुपये हो जाएगी. मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, 'धारा खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमतों (MRP) में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की जा रही है.'

कीमतों में यह कमी हाल में सरकार की पहल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों का प्रभाव कम होने और सूरजमुखी तेल की उपलब्धता बढ़ने की वजह से हुई है. नए एमआरपी के साथ धारा खाद्य तेल अगले सप्ताह तक बाजार में पहुंच जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च दरों के कारण पिछले एक साल से खाद्य तेल की कीमतें बहुत ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.