प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, हालत चिंताजनक
ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू द्वारा प्रदेश का बजट पेश किया गया है। जिस में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कोई घोषणा नही की गई। इस पर युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदख़ल करने का समय आ गया है।
वर्तमान सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं हैं। प्रदेश में रह रहे सभी युवाओं के माता पिता को हर समय एक ही चिंता रहती हैं। सरकार को बजट में ये घोषणा करनी चाहिए कि हम क़ानून में संशोधन करके नशा कारोबारियों पर नियंत्रण करके प्रदेश को नशा मुक्ति की ओर अग्रसर करेंगे, ताकि प्रदेश की छवि धूमिल न हो। इस सरकार ने शुरू से ही जनता को धोखा दिया है।
जनता के साथ बड़े बड़े वादे किये और बाद में मुकर गए। प्रदेश की महिलाएं आज भी ₹1500/- प्रति माह वाली स्कीम का इंतज़ार कर रही हैं। प्रदेश पर वर्तमान में 1,09,610 करोड़ रुपए का क़र्ज़ा है। कर्ज – जीएसडीपी अनुपात भी बढ़कर 45.15% से बढ़कर 48.26% हो गया है। ये सरकार कर्ज का बोझ कम करने में विफल होती जा रहीं हैं जो चिंता जनक है।