चंडीगढ़ः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक ओर देश भर में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर जाने वाले लोगों में भय का माहौल देखा जा सकता है। जिसके चलते श्रीनगर जाने वाले यात्रियों में नाराजगी और डर साफ दिखने लगा है। इसी के चलते आज चंडीगढ़ से 9.45 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6056 में 180 यात्री सीटों में से 125 ने यात्रा की पुष्टि की गई, जबकि 55 यात्रियों ने टिकट रद्द करवा दिए।
दोपहर 1.05 बजे उड़ान भरने मारने वाली दूसरी इंडिगो फ्लाइट 6E 6871 में कुल 180 सीटों में से 140 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज हुई, जबकि 40 यात्रियों ने डर और अनिश्चितता के चलते टिकट कैंसिल करा दी। वहीं, श्रीनगर से चंडीगढ़ के लिए दोपहर 12.05 बजे चलने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 6015 तथा शाम 4.05 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई 229 में यात्रियों की संख्या पूरी क्षमता पर देखी गई। जिन यात्रियों ने टिकट रद्द कराए, वे सफर रोकने का कारण सुरक्षा स्थिति को मानते हुए बता रहे हैं कि पहलगाम-श्रीनगर मार्ग पर आतंकवादी घटनाओं के चलते मन में लगातार संशय बना हुआ है।
एक वरिष्ठ यात्री ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमें यात्रा करनी थी, लेकिन सुरक्षा के अभाव में मन नहीं माना, टिकट कैंसिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। एयर इंडिया के रिटायर्ड स्टेशन हेड (चंडीगढ़ क्षेत्र) एमआर जिंदल ने बताया कि लोग परेशान और डरे हुए हैं, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह विमानन कंपनियों के किराए पर पूरी नजर रखें, ताकि फलेक्सी फेयर लागू होने की वजह से विमानन कंपनियां लोगों की जेब पर डाका न डाले। उन्होंने कहा कि टिकट कैंसिल से यकीनन विमानन कंपनियों को नुकसान होगा, लेकिन वह इस नुकसान की भरपाई श्रीनगर से आने वाले यात्रियों से न करें।