फगवाड़ा: बुहानी गांव के डाकघर की शाखा में से चोरी का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी खुद शाखा की बीपीएम ऋचा कुमारी ने बताया कि कल शाम को डाकघर में रोज की तरह ताला लगा हुआ था परंतु जब वो सुबह आए तो कार्यालय के शटर टूट चुके थे। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि चोर शाखा से लॉकर समेत कुछ कीमती दस्तावेज लेकर फरार हो गए हैं। इससे हजारों रुपये का नुकसान भी हुआ है।
मामले के बारे में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की एक दुकान के ताले टूटे थे। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण लोग काफी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है।
इसके बाद उन्होंने घटना स्थल का मुआयना भी किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस वहां लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।