मुंबई/ENS: एमएचबी कॉलोनी पुलिस ने 12 करोड़ से ज्यादा रुपये के सोने की चोरी के मामले में राजकोट स्थित एक फर्म के 19 वर्षीय कर्मचारी जिग्नेश कुचड़िया, उसके पिता नाथाभाई कुचड़िया और दोस्त यश जीवाभाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, चोरी की योजना नाथाभाई ने रची थी, जो पहले से ही धोखाधड़ी और डकैती के मामलों में आरोपी है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए DCP आनंद भोईटे ने बताया कि आरोपी जिग्नेश अपने सीनियर अजय घगड़ा के साथ 20 जून को मल्टी-स्टेट गोल्ड डिलीवरी के तहत मुंबई पहुंचे थे। दोनों जेपी एक्सपोर्ट ज्वैलरी कंपनी के लिए काम करते थे और फ्लैट नंबर 1206, ए-विंग, राजमधुर सोसाइटी, बोरीवली पश्चिम में रुके थे। उन्होंने सोने के आभूषण दो बैगों में भरकर दोपहर 1.45 बजे बाथरूम गए और बाहर आ कर देखा तो जिग्नेश व सोना दोनों गायब थे।
पुलिस को जांच में पता चला कि जिग्नेश अपने पिता और दोस्त के साथ पहले से योजना बनाकर आया था। तीनों एक ही वाहन में चोरी का माल लेकर फरार हो गए थे। वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक गणेश पवार की निगरानी में पुलिस टीम ने गुजरात जाकर 22 जून को जिग्नेश और यश को पकड़ा तथा 23 जून को नाथाभाई को भी सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 12 करोड़ से ज्यादा गोल्ड और वारदात में इस्तमाल की गई THAR कार को जब्त कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों को मुंबई लाकर अदालत में पेश कर मामले की आगे की जांच कर रही है।