लुधियाना: गुरपाल नगर डाबा रोड स्थित एक मोबाइल शॉप में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरों ने दो सप्ताह के भीतर दुकान में दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया है। जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान मालिक ने बताया कि बीती रात चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और कीमती मोबाइल फोन और नकदी चुराकर फरार हो गए।
इससे पहले भी करीब दो हफ्ते पहले उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उसने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा अगर पहले वाली चोरी में सख्त कदम उठाए गए होते, तो शायद दोबारा ऐसी घटना न होती। स्थानीय लोग लगातार हो रही घटनाओं को लेकर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।