लुधियानाः जिले के हरबंसपुरा इलाके की एक महिला के साथ लूट की घटना सामने आई है। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने गली में जा रही महिला से पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में महिला का फोन, नकदी और अन्य सामान था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है और न्याय की मांग की है।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि वह फतेहगंज मोहल्ले की एक फैक्टरी में काम करती है और रोजाना की तरह काम से लंच के लिए घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 अज्ञात लुटेरे आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए जिसमें मोबाइल, 800 रुपए नकद और कुछ दस्तावेज थे। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि 2 युवक पहले महिला के आसपास चक्कर लगाते हैं और फिर मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं।
घटना के बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। वहीं मोहल्लेवासियों के अनुसार कुछ समय पहले भी यहां से एक साइकिल चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस भी इलाके में गश्त नहीं करती है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रही हैं और वे बेखोफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। लोगों ने पुलिस से यहां गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।