जालंंधर: नकोदर के न्यू आदर्श नगर में चोरों द्वारा एक खाली पड़े बंगले को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। चोर बंगले से सारा सामान चोरी कर ले गए। घटना का पता उस समय चला जब घर के मालिक इशान शर्मा और उनकी पत्नी जो जालंधर में नौकरी करते हैं, पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे। इशान शर्मा ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर की लाइटें जल रही हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती वस्तुएँ गायब थीं।
इसके बाद मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें एक गिरोह को घर में दाखिल होकर चोरी करते हुए देखा गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस से अपील की है कि इस तरह की वारदातों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए।