ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव अंदौरा में चोरों ने एक करियाना की दुकान पर सेंधमारी की, जहां चोरी कर हजारों रुपए की नकदी और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया। करियाना शॉप के मालिक सुरेश शर्मा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी गई शिकायत में सुरेश शर्मा ने बताया कि किन्हीं अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में सेंध लगाई। और चोरों ने दुकान से गल्ले में पड़ा हुआ करीब 1500 रुपए कैश, करीब 4 हजार की चिल्लर, 2 चांदी के सिक्कों के अलावा लगभग 15 किलो घी, भारी मात्रा में साबुन, शैम्पू, पेस्ट सहित करियाना की अन्य कई आइटमों को भी चोरी कर लिया
वहीं चोरों द्वारा अंजाम दी गई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। थाना प्रभारी अम्व गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।