मोगा: पंजाब में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। आए दिन चोरी के नए-नए मामले सामने आते हैं। आज सुबह 3:00 बजे थाना सिटी साउथ के सामने ऑनलाइन सर्विस का काम करने वाले दुकानदार की दुकान का शटर तोड़कर एक व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर इतना शातिर थे कि उन्होंने पीसीआर गश्त और थाने के सामने ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार पंकज मित्तल ने कहा कि सुबह पास की दुकान के दुकानदार का जब फोन आया कि आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है तो हम मौके पर पहुंच गए।
जब हम पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ था और गल्ला भी तोड़ा गया था इसमें 10 से 12 हजार की नकदी रखी थी जिसको चोर चुरा ले गए। हम पुलिस प्रशासन से भी मांग करते हैं कि ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए। पास की दुकान के दुकानदार अर्जुन अरोड़ा ने बताया कि देर रात उनकी दुकान का शटर एक चोर ने तोड़ दिया और चोरी की।
इस घटना की सारी सूचना हमने पुलिस को दी परंतु पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जब मीडिया मौके पर आई तो पुलिस भी आ गई। पिछले साल भी मेरी दुकान में तीन बार चोरी हो गई है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का डर भी नहीं रहा। थाने के सामने ऐसी चोरी होना प्रशासन पर बड़े सवाल खड़ी करता है कि प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रछपाल सिंह ने कहा कि हमें दुकानदार की ओर से सूचना मिली थी कि हम मौके पर पहुंच गए हैं और सीसीटीवी चेक कर रहे हैं। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।