यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, 25 वर्षीय युवती ने पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। युवती को डूबने से बचाने के लिए मौके पर मौजूद 2 युवक पारस और प्रमोद भी नहर में कूद पड़े। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तीनों बह गए। हालांकि, तीनों में से एक युवक किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आया, जबकि युवती और एक अन्य युवक नहर में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही हमीदा पुलिस चौकी से एसआई शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। युवती की पहचान छोटी लाइन क्षेत्र की निवासी मुस्कान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुस्कान मानसिक रूप से परेशान थी, हालांकि उसकी परेशानी का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हादसा बाड़ी माजरा पुल के पास स्थित यमुना मंदिर के निकट हुआ। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवती और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात के अंधेरे और पानी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिल सकी।
एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि रात के समय गोताखोरों को कार्य करने में कठिनाई हुई, इसलिए सुबह होते ही दोबारा तलाशी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही युवती के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। फिलहाल, युवती और युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों की मौत हो चुकी है और दोनों के शव पानी के तेज बहाव में बह गए। जैसे ही शव बरामद होते हैं, उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।