मोहाली: सोमवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब अमायरा सिटी मार्केट के बाहर दो अज्ञात युवकों ने सफेद स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों पर किरपान से हमला कर दिया। आरोपी काली थार से आए थे और कार पर ताबड़तोड़ वार करते हुए शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर सीट पर किया गया सीधा वार बाल-बाल टल गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। गांव कादी माजरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह अपने दोस्तों के साथ शॉपिंग करने अमायरा सिटी मार्केट गया था। दोपहर करीब 3:30 बजे जैसे ही वे कार से बाहर निकलने लगे, सामने से एक काली थार आकर रुकी।
उसमें से उतरे दो अज्ञात सरदार युवकों ने किरपान निकालकर सीधे कार पर हमला कर दिया। गुरप्रीत सिंह ने कार पीछे करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बंद हो गई। हमलावर लगातार किरपान से कार पर वार करते रहे। ड्राइवर सीट पर किए गए वार से गुरप्रीत बाल-बाल बचा।
बड़ी मुश्किल से उसने कार दोबारा स्टार्ट की और दोस्तों के साथ वहां से निकल गया। सूचना मिलने पर थाना सदर खरड़ पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई बाज बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और वह बनतीं कार्रवाई कर रहे है।