ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत हुए हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक से देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद हो गया जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना टाहलीवाल के एसआईटी अधिकारी दविन्द्र प्रकाश, अरमान राणा निवासी गांव मानूवाल डा0 नंगल खुर्द तह0 हरोली जिला ऊना को हत्याकांड के मामला संख्या 245/2025 के संबंध में पूछताछ के लिए थाना सदर ऊना लेकर गए थे ।
पुलिस थाना सदर में पूछताछ के दौरान अरमान राणा का फोन चैक किया गया। फोन चैकिंग के दौरान अरमान राणा द्वारा वर्ष 2022 से असला प्रदर्शन के साथ विडियो/स्टोरिज शेयर करना पाई गई तथा जबकि उसके पास इस देसी कट्टा को रखने बारे कोई भी वैध लाइंसेंस नहीं है। पुछताछ में उस ने बताया कि देसी कट्टा कुछ दिन अपने कब्जे में रखने के उपरान्त उसने उपरोक्त देसी कट्टा अपने दोस्त दिशान्त राणा निवासी टाहलीवाल के पास रख दिया l जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।