युवा नेता नीरज परमार की टीम दोनों पंचायतों के सरकारी स्कूलों के साथ घर घर दे रही फ्री पानी की सप्लाई,
जब तक पेयजल योजना सुचारू नहीं होगी, तब तक हमारी फ्री जल सेवा रहेगी जारी:नीरज परमार
ऊना/ सुशील पंडित: कुटलैहड़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दोबड़ और प्रोइया में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गांवों के हैंडपंप और पाइपलाइनें खराब हो चुकी हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में युवा नेता नीरज परमार अपने साथियों के साथ आगे आए हैं और उन्होंने इन पंचायतों के सैकड़ों परिवारों तक टैंकरों के माध्यम से घर-द्वार पर मुफ्त पानी उपलब्ध कराना शुरू किया है।

नीरज परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा लगातार पिछले तेरह दिनों से जारी है। अब तक उनकी टीम द्वारा 50 से अधिक टैंकर प्रभावित परिवारों तक पहुंचाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पेयजल योजना पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक लोगों को मुफ्त पेयजल सप्लाई जारी रहेगी। जहां टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां भी टीम ने हार नहीं मानी और टुल्लू पंप व प्लास्टिक पाइप की मदद से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में नीरज परमार के साथ स्थानीय युवाओं की एक बड़ी टीम लगातार सक्रिय है।
इनमें गणेश कुमार, परवीन, उदय सिंह, दीपक परमार, मंजीत सिंह, लाडी, अनमोल, लवकेश कुमार, बलराज, मनु पंडित, शिवम् परमार, इशू कुमार, पंकज कुमार, बोधराज जसवाल और निखिल कुमार जैसे दर्जनों नाम शामिल हैं। ये सभी युवक सुबह से देर शाम तक गांवों में दौड़-भाग कर रहे हैं ताकि किसी भी परिवार को पीने के पानी की कमी न हो। गांव के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन भी जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कदम उठाएगा।
फिलहाल, नीरज परमार और उनकी टीम की यह सेवा लोगों के जीवन में राहत और उम्मीद की किरण लेकर आई है।इस प्रकार, दोबड़ और प्रोइया पंचायत में पेयजल संकट के बीच युवाओं की यह पहल जनसेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन चुकी है।