अमृतसरः पंजाब के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री दरबार साहिब के पवित्र सरोवर में वजू करते एक मुस्लिम युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मुस्लिम युवक दरबार साहिब के मुस्लिम टोपी पहनकर गया था और पवित्र सरोवर में वजू करता नजर आया था। हालांकि इस दौरान युवक ने कहा था कि उसे किसी ने भी टोपी पहनने से नहीं रोका था। दूसरी ओर, वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एसजीपीसी ने भी इसको लेकर कड़ा संज्ञान लिया था।
View this post on Instagram
वहीं, विवाद बढ़ने पर संबंधित युवक अब स्वयं सामने आया है और उसने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। युवक ने कहा कि वह बचपन से ही श्री दरबार साहिब आना चाहता था जिसके चलते वह बीते 3-4 दिन पहले ही वहां पूरी श्रद्धा व सम्मान के साथ पहुंचा था। उसने बताया कि उसने पवित्र सरोवर में वजू किया, हालांकि वजू करते समय गलती से उसका कॉलर सरोवर के पानी में गिर गया। युवक ने माना कि उसे श्री दरबार साहिब की मर्यादा और नियमों की पूरी जानकारी नहीं थी, जिसके चलते यह भूल हुई।
युवक ने अपने बयान में कहा कि उसका किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उसने सभी सिख भाइयों से दिल से माफी मांगते हुए कहा कि वह जल्द ही श्री दरबार साहिब आकर व्यक्तिगत रूप से भी माफी मांगेगा।