पंचकूलाः रायपुर रानी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 24 वर्षीय युवक सागर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कुछ लोगों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में सागर साफ-साफ कहते हुए दिखाई दे रहा है कि “जब मैं फांसी लगाऊंगा तो उससे पहले आरोपियों के नाम लूंगा,” जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
Haryana News: युवक ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर किया सुसा-इड pic.twitter.com/reFH7RBbDt
— Encounter India (@Encounter_India) November 4, 2025
सूचना मिलते ही रायपुर रानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर रानी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने वीडियो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि तकनीकी और फॉरेंसिक एंगल से पूरे मामले की गहराई से जांच की जा सके। मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश और मानसिक उत्पीड़न से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों पर सागर ने आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।