झांसीः बीती रात एक युवक द्वारा घर में ही खूनी खेल खेलने का मामला सामने आया है। युवक ने परिवार की चाची को घर के बाहर बुलाकर दांतों से गाल पर काट लिया और फिर दादी को पीट-पीटकर मार डाला। बचाने आए दादा और उनके बेटा-बहू को भी युवक ने खूब पीटा। दहशत के मारे पूरा परिवार घर में कैद हो गया और डायल 112 पर कॉल किया। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पूरा परिवार रातभर घर में कैद रहा। आज शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अरेस्ट किया है। वहीं मामले को लेकर सीओ ने कहा कि नदी में बाढ़ की वजह से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई।
जानकारी मुताबिक, मृतक दादी का नाम मन्नू देवी (65) पत्नी धर्मदास अहिरवार था। वह बसरिया गांव की रहने वाली थी। मन्नू के 2 बेटे राजेंद्र और महेंद्र अलग-अलग रहते हैं, जबकि मन्नू अपने पति के साथ बाड़े में रहती थी। राजेंद्र के बेटे नरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मानवेंद्र घर पर आया। आवाज देकर मेरी मां राजाबेटी को बुलाया तो मां घर के बाहर चली गई। तभी मानवेंद्र ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर दांतों से मां के गाल पर काट लिया। मेरे पिता बाहर पहुंचे तो उनको भी पीटा और दांतों से हाथ में काट लिया। पीड़ित और उसकी पत्नी पहुंचे तो उन पर भी पीटा युवक ने हमला कर दिया। दहशत के मारे पीड़ित घर में छिप गए और आरोपी डंडा लेकर घर के बाहर बैठ गया।
नरेंद्र ने बताया कि झगड़े की सूचना पर मेरी दादी मन्नू देवी बाड़े से टॉर्च जलाकर घर आ रही थीं। घर के पास आरोपी मानवेंद्र ने दादी पर हमला बोल दिया और डंडे से ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे दादी लहूलुहान हो गईं। डायल 112 पर फोन कर झगड़े की सूचना दी। नदी में बाढ़ आने की वजह से गांव आने वाले रपटे के ऊपर से पानी जा रहा था। ऐसे में पुलिस मौके पर नहीं आ पाई। अधिक चोटें आने के चलते दादी की मौत हो गई। आरोप है कि घटना में मानवेंद्र समेत 3 लोग शामिल थे।
मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है।