पटनाः दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से बिहार के गोपालगंज पहुंच गया है। विशेष ट्रक के जरिए लाए गए इस विशालकाय शिवलिंग को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड स्थित बल्थरी चेक पोस्ट के पास बिहार में प्रवेश कराया गया। इस शिवलिंग को बिहार पहुंचने में पूरे 45 दिन का समय लगा। 21 नवंबर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम से इसकी यात्रा शुरू हुई थी। यह शिवलिंग तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार पहुंचा है।
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड में विराट रामायण मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। इसी मंदिर परिसर में महाबलीपुरम से लाए गए इस विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।
जैसे ही विशालकाय शिवलिंग गोपालगंज पहुंचा, पूरे इलाके में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे खड़े होकर शिवलिंग के दर्शन करते नज़र आए। हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना चाहता था। शिवलिंग के स्वागत के लिए जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने तिलक लगाकर आरती उतारी और अक्षत व फूल अर्पित किए।
आज रविवार को शिवलिंग गोपालगंज में विश्राम करेगा। इसके बाद सोमवार, 5 जनवरी को शिवलिंग का काफिला गोपालगंज से पूर्वी चंपारण के लिए रवाना होगा। शिवलिंग को बल्थरी होते हुए कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर ले जाया जाएगा। सोमवार सुबह 11 बजे बल्थरी में शिवलिंग का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसकी स्थानीय स्तर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। वहीं चैनपट्टी में भी शिवलिंग के स्वागत को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
