ऊना /सुशील पंडित:ऊना की महिला जिस की शादी लुधियाना रहते परिवार में हुई है,ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर घर से निकाले जाने के आरोप लगाते हुए ऊना महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनू पुरी पत्नि शिव दीप पुरी निवासी गांव जसिंया रोड बडी हैबोवाल नजदीक जगत पुरी पुलिस चौंकी लुधियाना (पंजाब) ने बताया कि इसकी शादी करीब 22 साल पहले शिव दीप पुरी पुत्र निर्मल कुमार पुरी निवासी जसिया रोड वडी हैवोवाल गगनदीप कलोनी नजदीक जगत पुरी पुलिस लुधियाना (पंजाब) के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी । इसके 2 बच्चे हैं ।
शादी के वाद से ही इसकी सास नीता पुरी, देवर अंकुश पुरी व राम दीप पुरी तथा इसके पति शिव दीप पुरी ने दहेज की मांग को लेकर इसे तंग करना शुरू कर दिया था। बीती 11 अक्तूबर 25 को इसे इसके ससुराल वालों ने पुलिस को साथ लेकर घर से निकाल दिया, जिस के अगले दिन यह अपने मायके ऊना बाजार आ गई थी । महिला ने आरोप लगाया कि इसके ससुराल वालों ने इसे मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान किया, सास व देवरों ने इसे फिनाईल पिलाने की भी कोशिश की व जान से मारने की धमकियां दीं व इससे 15 लाख रुपये भी मांगे। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत महिला पुलिस थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।